दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भारत के पहले ट्रांसजेंडर आउट पेशेंट विभाग (OPD) को शुरू कर दिया गया है. इसका लक्ष्य ट्रांसजेंडर समुदाय को समान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. जानकारी के मुताबिक ट्रांसजेंडरों के लिए विशेष ओपीडी सेवा हर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगी, और इसके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर भी बनाया गया है.
Delhi के RLM में खुला भारत का पहला Transgender OPD
अस्पताल में ट्रांसजेंडर मरीजों के लिए एक शौचालय की सुविधा भी प्रदान की गई है. यह टॉयलेट यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति आरामदायक महसूस करें और अस्पताल आने के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. आरएमएल अस्पताल की इस पहल के प्रति ट्रांसजेंडर समुदाय ने आभार किया और अपनी खुशी जाहिर की.
अब लिंग पहचान की परवाह किए बिना होगा ट्रांसजेंडर्स का इलाज
RMLके निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय शुक्ला ने उद्घाटन के बाद ट्रांसजेंडर्स को समान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर काफी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को हमारे अस्पताल की सेवाओं तक पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. असुविधा और भेदभाव के डर के कारण, अस्पताल में उनकी संख्या बिल्कुल शून्य थी. इसी को देखते हुए विशेष ओपीडी की शुरुआत की गई है.’
ट्रांसजेंडर समुदाय को लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं
उम्मीद है आरएमएल अस्पताल की इस पहल के बाद पूरे देश में इसी तरह के कदम उठाए जाएंगे.