इंडियाज़ बेस्ट डांसर के सीज़न 3 के विजेता समर्पण लामा बने हैं. उन्हें इनाम के रूप में 15 लाख रुपये की नकद राशि मिली है. वहीं उनके कोरियोग्राफर को भी 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है. खिताब जीतने के तुरंत बाद, समर्पण ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और इंस्टाग्राम पर IBD3 ट्रॉफी उठाते हुए एक छोटा वीडियो भी साझा किया.
समर्पण लामा बने IBD3 के विजेता
ग्रैंड फिनाले को ‘फिनाले नंबर 1’ नाम दिया गया था. फिनाले की शुरुआत अंजलि ममगई, समर्पण लामा, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी सहित शीर्ष पांच फाइनलिस्टों के साथ हुई. फिनाले एपिसोड में सभी फाइनलिस्टों का पावर-पैक और धमाकेदार प्रदर्शन भी शामिल था और इतना ही नहीं रात के मेहमान गणपथ के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने भी शो में धमाल मचाया. अनुभवी अभिनेता गोविंदा ने विशेष एपिसोड की शोभा बढ़ाई और सोनाली बेंद्रे के साथ मंच पर प्रेमजाल पर कमाल का डांस पेश किया. विपुल खंडपाल ने पांचवां स्थान हासिल किया. अनिकेत चौहान चौथे और शिवांशु सोनी दूसरे रनरअप रहे.
फिनाले एपिसोड के दौरान, सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर ने पांच फाइनलिस्टों में से एक को अतिरिक्त 10 अंक देने की घोषणा की, जो फिनाले के पूरे परिदृश्य को बदल कर गेम चेंजर बन सकता था. अंक पिछले सप्ताह के जजों के अंकों के साथ सार्वजनिक मतदान के साथ जोड़े गए थे. अंजलि ने बोनस 10 अंक जीते.
ग्रैंड फिनाले एपिसोड में इंडियन आइडल विजेता सलमान अली और पवनदीप राजन का भावपूर्ण प्रदर्शन भी शामिल था. इंडियन आइडल के आगामी सीज़न के नए होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला भी IBD3 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का हिस्सा थे.
14 प्रतियोगियों में रहे अव्वल
लोकप्रिय डांस रियलिटी टेलीविजन शो का तीसरा संस्करण 8 अप्रैल को 14 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ. ग्रैंड फिनाले से पहले बूगी एलएलबी फिनाले एलिमिनेशन बन गया. शीर्ष पांच फाइनलिस्टों में अंजलि ममगई, समर्पण लामा, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी शामिल थे. IBD3 को गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे जज कर रहे थे. पिछले दो सीज़न में मलायका अरोड़ा शामिल थीं लेकिन मौजूदा सीज़न में सोनाली ने उनकी जगह ली. जय भानुशाली रियलिटी शो के होस्ट हैं.
कौन है IBD3 Winner Samarpan Lama?
महाराष्ट्र के पुणे शहर के रहने वाले समर्पण लामा बचपन से ही एक बहुत बड़े डांसर बनने का सपना देखते आ रहे हैं. समर्पण अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने मजेदार स्वाभाव के लिए भी जाने-जाते हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ऑडिशन्स में हिस्सा लेने का कारण बताते हुए समर्पण ने कहा था कि, ”ये एक रिएलिटी शो है और ये टेलीविजन पर टेलिकास्ट होता है. जितना मैंने शो के पिछले सीजन में देखा है कि लोग ऑडिशन्स में आकर एक बार टीवी पर चेहरा दिखा देते हैं और वो पुणे या नासिक में कई डांस शोज को जज करने लग जाते हैं. मैं भी एक बहुत बड़ा डांसर बनना चाहता हूं.”
सच कर लिया अपना सपना
समर्पण लामा ने विनर घोषित होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ”मैं हमेशा टीवी पर डांस रियलिटी शो देखता था, इन शोज को देखकर मैं भी ये सपना देखने लगा कि किसी बड़े डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनूं, लेकिन ये मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो का विनर बनूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”मेरे लिए यह पल एक सपने के सच होने से कम नहीं है. अनिकेत चौहान के साथ मुझे जब जजेस ने ‘टॉप 13’ में एंट्री दी थी, मेरे लिए वो ही मेरी जीत थी, क्योंकि मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मैं शो में इतना आगे जा सकता हूं. इस शो में मुझे सफलता भी मिली, लेकिन कई जगह मैं पीछे भी रह गया. लेकिन मैंने ये सीखा की आगे बढ़ने के लिए असफल होना भी जरूरी है क्योंकि असफल होने की वजह से आपको और ज्यादा मेहनत के लिए बढ़ावा मिलता है. मैंने मेहनत की और आज मैं ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3′ का विनर बन गया. ये शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मैं उन सभी को ‘थैंक यू’ कहता हूं, जिन्होंने मुझे वोट किया. ये हम सभी की जीत है.”