बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार देर शाम पाकिस्तान व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian team) की घोषणा कर दी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम में सीनियर प्लेयर्स के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। उनके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेय अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान) रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, प्रसिद्धा कृष्णा व मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा होंगे।
अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में विकेट कीपिंग के लिए संजू सैमसन को भी दल में जगह मिली है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के लिए 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान व नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। 50 ओवरों के प्रारूप में एशिया कप के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत व नेपाल आपस में भिडेंगे, वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, वहीं अन्य मैच पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आयोजित होंगे। पाकिस्तान के बाद भारत 4 सितंबर को नेपाल के साथ भिड़ेगा।
इसके बाद सुपर-4 में क्वालीफाइंग मैच होंगे, जो सभी श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे। यदि भारत व पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।