सोलन मिनस सड़क पर कोटली में खुला इंडियन आयल कंपनी का 359 वां पेट्रोल पंप

Indian Oil Company's 359th petrol pump opened in Kotli on Solan Minas road.

 

सोलन राजगढ़ नौहराधार मिनस सड़क पर कोटली राजगढ़ में इंडियन आयल के 359 पेट्रोल पंप ने आज से कार्य आरंभ कर दिया सूरधार फिलिंग स्टेशन के नाम से आरंभ इस पंप का शुभारंभ एस. डी.एम. राजगढ़ राज कुमार द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए इंडियन आंयल के सिरमौर के रिटेल सेल बृज मोहन सिहं ने बताया कि इस पंप को कंपनी द्वारा अपनी किसान सेवा केंद्र श्रेणी में खोला गया है। और इसको खोलने का मुख्य उद्देश्य दूर दराज व पहाड़ी क्षेत्रो लोगो सुगमता के साथ उनके घर द्वार पर वाहनो का ईधन उपलब्ध करवाना है । इसके साथ साथ यहाँ किसानो व बागवानो की मांग पर उन्हे खेतीबाड़ी व बागवानी मे उपयोग होने वाले उपकरण भी उपलब्ध हो सकते है इस पेट्रोल पंप के संचालक सुरेश शर्मा के अनुसार उनका उद्वेश्य लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *