भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 (इंटरनेशनल ट्रेड फेयर) जिसमें कल 19 नवंबर से होगी आम लोगों की एंट्री ….. जाने एंट्री का समय, टिकट की कीमत और..

Indian International Trade Fair 2024 (International Trade Fair) in which entry of common people will start from tomorrow 19th November..... Know the entry time, ticket price and..

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं 43वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला । वैसे तो यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला  गुरुवार 14 नवंबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो चुका है और यह 27 नवंबर चलेगी। जिसमें 14 नवंबर से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लास के लोगों के लिए एंट्री रखी गयी है और आम लोगों के लिए कल 19 नवंबर से एंट्री शुरू हो जाएगी। मेले में हर दिन लगभग 60 हजार लोगों के आने की संभावना है, पर वीकेंड में  लगभग 1.5 लाख लोग आ सकते हैं ।

इसमें भारत की विविध संस्कृति, व्यापार और नवाचार प्रदर्शित किये जाते हैं और व्यापार और सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान किया जाता है। इस बार की इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की जो थीम है वो है , “विकसित भारत @2047” , जो 2047 तक भारत को एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत होने की कल्पना करता है। इसमें वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्थानीय उधोग को बढ़ावा देना है और इसे ग्लोबल मार्किट में प्रसारित करना है। जिसमें नवाचार, उद्यमशीलता और सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है।

इस मेले में स्थानीय देशी कम्पनियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों की ओर से अनेक प्रकार की प्रदर्शनी किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया गया है कि हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ हो।  प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से इसे एक जिला एक उत्पाद के रूप में  वैश्विक मंच के सामने रखा गया है। इस साल के ट्रेड फेयर में भारत के राज्यों के स्टॉल के साथ बहुत से विदेशी स्टॉल भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें देश और विदेश से 3,500 से ज़्यादा प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। वहीं दूसरे राज्य केवल भागीदार राज्य हैं, जबकि इस बार झारखंड फोकस राज्य है, जो अपनी संस्कृति, व्यापार क्षमता और उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है।

Indian International Trade Fair 2024 (International Trade Fair) in which entry of common people will start from tomorrow 19th November..... Know the entry time, ticket price and..दिल्ली का यह व्यापार मेला हमेशा से खरीदारी और घूमने के लिए एक लोकप्रिय स्थान होता है।  यहाँ कई तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं जैसे कि ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स, जूट, कपड़ा, घरेलू उपकरण, रसोई उपकरण, भोजन, पेय पदार्थ, फर्नीचर और साज-सामान, सजावटी सामान और अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं । इसके साथ ही यहाँ अंतर्राष्ट्रीय सामान, सौंदर्य प्रसाधन, उच्च गुणवत्ता वाले  स्वास्थ्य के देखभाल वाले उत्पादों, खेल उपकरण और खिलौनों भी मिलते हैं। विभिन्न राज्यों और विदेशो के पवेलियन न सिर्फ खूबसूरत प्रदर्शनी लगा रहे हैं बल्कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई मनमोहक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ताकि बच्चे भी इस मेले का लुफ्त उठा सकें ।

प्रवेश का समय और स्थान :

एक्सहिबिशन में प्रवेश :10.00 AM to 5.30 PM

मेले घूमने का समय : 10:00 AM to 7.30 PM

मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं। या फिर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल भी जा सकते हैं। डीटीसी बसों से आने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर बस स्टॉप पर उतर सकते हैं। आम लोग केवल  गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से ट्रेड फेयर में एंट्री ले सकते हैं।

टिकट की कीमत :

एडल्ट : वीकेंड में रूपए  150/-  & नॉन वीकेंड में रूपए 80/-

चाइल्ड : वीकेंड डेज रूपए  60/-  &  नॉन वीकेंड डेज रूपए 40/-

बुक करने का तरीका :

इस बार टिकट आप डीएमआरसी के ऐप के साथ-साथ भारत मंडपम ऐप से भी क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इन वेबसाइट द्वारा भी  टिकट खरीद सकते है।

  1. मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप

2. भारत मंडपम मोबाइल ऐप

  1. आईटीपीओ वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
  2. डीएमआरसी वेबसाइट (www.itpo.autope.in)

और यदि ऑफलाइन टिकट लेनी है, तो दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों से मेले की टिकट खरीद सकते हैं।

 

Indian International Trade Fair 2024 (International Trade Fair) in which entry of common people will start from tomorrow 19th November..... Know the entry time, ticket price and..
BY: MADHU KUMARI Delhi School Of Journalism (University of Delhi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *