पिछले 11 दिनों से प्रदेश भर में जिला परिषद कैडर कर्मचारी विभाग में विलय की मांग को लेकर कलम छोड़ हड़ताल कर रहे है,प्रदेश भर में 88 ब्लॉकों में 4700 कर्मचारी लगातार इस हड़ताल को कर रहे है। सोमवार को सोलन में हड़ताल के 11वें दिन कर्मचारियों के साथ सोलन ब्लॉक की पंचायतों के प्रधान भी इस दौरान हड़ताल में कर्मचारियों का समर्थन करते हुए नजर आए।
जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले 11 दिनों से वे अपनी मांग को लेकर कलम छोड़ो हड़ताल पर है,लेकिन सरकार इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है। राजेश ठाकुर ने कहा कि जब पूर्व की भाजपा सरकार में वे हड़ताल पर बैठे है तो उस समय विपक्ष में बैठी कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने उनकी हड़ताल में आकर उन्हें आश्वासन दिया था कि जब उनकी सरकार बन जाएगी तो पहले ही दिन उनकी विभाग में विलय की मांग को पूरा कर दिया जाएगा,लेकिन सरकार को बने 11 महीने हो चुके है,फिर भी सरकार इसकी ओर ध्यान नही दे रही है।