IND vs WI: सूर्यकुमार यादव के हुए 100 छक्के, कुलदीप ने चहल को पछाड़ा, वेस्टइंडीज-भारत के तीसरे टी20 में बने बड़े रिकॉर्ड्स

Suryakumar Yadav News: भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ ही तिलक वर्मा ने कमाल की बैटिंग की। हम आपको इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

surkyakumar yadav 100 t20 sixes wi vs ind 3rd t20 records
भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मंगलवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर सीरीज में पहली जीत दर्ज की। 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। इस मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने। हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव के 100 टी20 इंटरनेशनल छक्के

सूर्यकुमार यादव के 100 टी20 इंटरनेशनल छक्के

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव के टी20 इंरनेशनल में 100 छक्के पूरे हो गए हैं। इस मुकाबले में सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। वह सबसे कम पारियों में 100 छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

12वीं बार सूर्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

12वीं बार सूर्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

सूर्यकुमार यादव का भारत के लिए यह 51वां मैच था। 12वीं बार सूर्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। रोहित के 148 मैच में 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड विराट कोहली के नाम है। 115 मैच में 15 बार।

कुलदीप के 50 विकेट पूरे

कुलदीप के 50 विकेट पूरे

कुलदीप यादव की इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ब्रेंडन किंग को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर कुलदीप ने 50 विकेट का आंकड़ा छुआ। 28 साल के कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी20 डेब्यू किया था।

कुलदीप से पीछे छूटे चहल

कुलदीप से पीछे छूटे चहल

कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 30वें मैच में यह कारनामा किया। अभी तक यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (34 मैच) के नाम था। टॉप-10 टीमों के गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेंडिंस (26) ने कुलदीप से कम मैच में 50 विकेट लिए हैं।

तिलक ने की सूर्या की बराबरी

तिलक ने की सूर्या की बराबरी

तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली तीनों पारियों में 30+ का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने सूर्याकुमार यादव के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। तीन पारियों के बाद तिलक ने सूर्या के बराबर ही 139 रन बनाए हैं। इनसे ज्यादा सिर्फ दीपक हुड्डा के 172 रन हैं।