भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में आज से दूसरे टेस्ट का आगाज होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA, 2nd Test Day-1 Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में आज दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्ड कोएत्जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को डेब्यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।
बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 – डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।