IND VS SA Test Live Score: 55 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी, सिराज ने 6 तो मुकेश और बुमराह ने लिए 2-2 विकेट

IND VS SA Test Live Score: अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा, 39 रन बनाकर बर्गर का हुए शिकार

HIGHLIGHTS

  1. IND VS SA Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल
  2. IND VS SA Test Match: भारतीय टीम ने पहला टेस्‍ट एक पारी और 32 रन से गंवाया
  3. IND VS SA Test Match: भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में आज से दूसरे टेस्‍ट का आगाज होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। IND vs SA, 2nd Test Day-1 Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में आज दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

3 Jan 20245:37:39 PM

IND VS SA Test Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

 भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए हैं। कोहली के बल्ले से अभी तक तीन चौके निकल चुके हैं। भारत कुल 38 रन की बढ़त बना ली है।

17 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 94/2, शुभमन गिल- 25 रन और विराट कोहली-16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

3 Jan 20245:13:46 PM

IND VS SA Test Live Score: भारत ने बनाई 12 रन की बढ़त

 साउथ अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर भारत ने 12 रन की बढ़त बना ली है। 12 ओवर समाप्त हो गए हैं। अभी तक इंडिया ने एक ही विकेट खोया है। रोहित शर्मा 39 रन तो गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 67/1

3 Jan 20244:51:16 PM

IND VS SA Test Live: रोहित शर्मा की तेज बल्लेबाजी

 एक विकेट गिरने के बाद भी रोहित शर्मा के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। रोहित के बल्ले से अभी तक 7 चौके निकल चुके हैं। शुभमन गिल अभी तक दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे हैं।

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 52/1, रोहित शर्मा- 36 और शुभमन गिल-6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

3 Jan 20244:37:55 PM

IND VS SA Test Live Score: यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

 भारत को पहला झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन ही बना सका।

3 Jan 20244:18:34 PM

IND vs SA Live Score: भारत की पारी हुई शुरू

 दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय पारी शुरू हो गई है। कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर डाला। तीसरी गेंद जायसवाल के पैड पर लगकर फाइन लेग की दिशा में चार रन के लिए गई। भारतीय टीम का खाता लेग बाई के रन के जरिये खुला।

1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 4/0। यशस्‍वी जायसवाल 0* और रोहित शर्मा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

3 Jan 20243:37:36 PM

IND VS SA Test Live Score: 55 रन पर ऑल आउट हुई मेजबान टीम

 महज 55 रन से स्कोर पर साउथ अफ्रीका की पारी सिमट चुकी है। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

3 Jan 20243:16:10 PM

IND VS SA Test Live Score: सिराज ने टीम इंडिया को दिलाई सातवीं सफलता

18वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने काइल वेरेन को आउट कर दिया। शुभमन गिल ने काइल को कैच आउट कर दिया। काइल वेरेन ने 30 गेंदों पर 15 रन बनाए।

3 Jan 20243:03:22 PM

IND vs SA Live Score: मियां मैजिक, एक ओवर में झटके दो विकेट, सिराज ने लिए 5 विकेट

 भारतीय गेंदबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह हावी हैं। मोहम्‍मद सिराज ने पारी के 16वें ओवर में डेविड बेडिंघम को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज टीम का पांचवां विकेट झटका। सिराज ने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डाली। बैटर ने फ्रंटफुट पर आकर डिफेंड करना चाहा, लेकिन अतिरिक्‍त उछाल का उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा। गेंद उछलकर बल्‍लेबाज के ग्‍लव्‍स पर लगी और तीसरी स्लिप में मौजूद जायसवाल ने आसान कैच लपका। डेविड बेडिंघम ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। फिर पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने मार्को यानसेन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को छठा झटका दिया। यानसेन बिना खाता खोले आउट हुए।

16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 34/6। काइल वेरेनी 7* और केशव महाराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

3 Jan 20242:25:10 PM

IND vs SA Live Score: सिराज-बुमराह की जोड़ी का कहर

 मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है। सिराज ने टोनी डी जॉर्जी (2) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने डेब्‍यूटेंट ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (3) को कप्‍तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 15/4। काइल वेरेनी 0* और डेविड बेडिंघम 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

3 Jan 20242:00:45 PM

IND VS SA Test Live Score: छह ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 10/2

छह ओवर के बाद टोनी डीज़ॉर्ज़ी और ट्रिस्टन स्टब्स पिच पर मौजूद हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

3 Jan 20241:53:28 PM

IND VS SA Test Live Score: सिराज ने मार्करम का किया शिकार

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्‍ट में शानदार शुरुआत की है। मोहम्‍मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया है। सिराज ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ साइड में चौथे स्‍टंप पर डाली, जो देरी से स्विंग हुई। एडेन मार्करम ने ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के बाहरी हिस्‍से में लगकर पीछे की ओर गई। दूसरी स्लिप में मौजूद यशस्‍वी जायसवाल ने बाएं ओर डाइव लगाकर कैच लपका। गेंद एक दो बार उनके हाथ से फिसली, लेकिन वो नियंत्रण पाने में कामयाब रहे। मार्करम 10 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।

4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 5/1। डीन एल्‍गर 3* और टॉनी डी जॉर्जी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

3 Jan 20241:46:33 PM

IND VS SA Test Live Score: पिच पर मौजूद साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी

साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने एडन मारक्रम और डीन एल्गर उतरे। तीन ओवर की समाप्ति के बाद मेजबान टीम ने बिना विकेट गंवाए 5 रन बनाए।

3 Jan 20241:21:38 PM

IND vs SA Match Updates: भारत की प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और मुकेश कुमार।

3 Jan 20241:20:35 PM

IND vs SA 2nd Test Day-1 Updates: दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11

डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

3 Jan 20241:19:08 PM

IND VS SA Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका बना टॉस का बॉस

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान टीम ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका मिला और पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा ने ली जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

3 Jan 202412:25:04 PM

IND VS SA Match Live: केप टाउन में मौसम साफ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। केप टाउन में मौजूद दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता ने जानकारी दी है कि इस समय मौसम एकदम साफ है और समय पर टॉस होगा। इसका मतलब है कि मैच का लाइव एक्‍शन भी समय पर शुरू होगा।

3 Jan 202411:41:42 AM

IND VS SA 2nd Test Live: दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद

दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंंद हैं। डीन एल्‍गर अपने आखिरी टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि टेंबा बावुमा पहले टेस्‍ट में चोटिल हो गए थे। डीन एल्‍गर अपने विदाई टेस्‍ट को यादगार बनाना चाहेंगे और भारत का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए जोर लगाएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

3 Jan 202411:39:23 AM

IND VS SA Match Live: भारत के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम ने कभी भी केप टाउन में टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। भारत ने केप टाउन में अब तक कुल 6 टेस्‍ट खेले, जिसमें चार गंवाए जबकि दो ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।

3 Jan 202411:37:35 AM

IND VS SA Live Score: लाइव अपडेट्स में आपका स्‍वागत है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के लाइव अपडेट्स में आपका स्‍वागत है। भारतीय टीम पहला टेस्‍ट एक पारी और 32 रन से गंवा बैठी और अब वो भूखे शेर की तरह दूसरा टेस्‍ट जीतने पर ध्‍यान दे रही है ताकि सीरीज बराबर कर सके। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का इरादा भारत के क्‍लीन स्‍वीप करने का है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की पूरी उम्‍मीद जताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना विदाई टेस्‍ट खेल रहे डीन एल्‍गर इस मैच को खास और यादगार बनाना चाहेंगे।