IND vs SA: सिर्फ डेढ़ दिन में खत्म हुए टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच की 10 बड़ी बातें जान लीजिए

India vs South Africa 2nd test:दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला।भारत ने 12 ओवर में न्यूलैंड्स पर पहली जीत हासिल की। यह इस स्टेडियम में सात प्रयासों में उसकी पहली जीत है।

केपटाउन: भारत ने गुरुवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दो मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को तीसरे दिन पारी और 32 रन से हराया था। अब भारतीय टीम ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए केपटाउन में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है हालांकि दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत के लिए अजेय किला बना हुआ है क्योंकि वह इस देश में अब तक कोई भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सका है। चलिए एक नजर डालते हैं मैच की 10 बड़ी बातों पर…

  1. डेढ़ दिन के भीतर डेढ सौ साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच यह टेस्ट मैच 107 ओवर में खत्म हुआ। जो टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा मैच का रिकॉर्ड कायम कर गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1932 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का था, जो 109.2 ओवर तक चला था।
  2. 1882 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का यह 25वां मौका है, जब कोई टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गया। भारत दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट का तीसरी बार हिस्सा रहा। इससे पहले भारत ने 2018 में बेंगलुरू में अफगानिस्तान और 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड को दो दिन के भीतर हराया था।
  3. केपटाउन टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच चुकी है। चार मैच में दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ भारत के पास अब 26 पॉइंट हैं तो साउथ अफ्रीका एक जीत, एक हार और 12 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।
  4. रोहित शर्मा ऐसे पहले एशियाई कप्तान बने हैं, जिन्होंने केपटाउन में जाकर कोई टेस्ट मैच जीता है। साथ ही साथ वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऐसे दूसरे कप्तान बन गए, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी में भारत के लिए टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई हो।
  5. दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के नाम अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 113 टेस्ट विकेट हो गए हैं। इस तरह एशियाई बॉलर्स वाली लिस्ट में उन्होंने इमरान खान (109 विकेट) को पछाड़कर नौवें पोजिशन हासिल कर ली। टॉप पर वसीम अकरम (146 विकेट) हैं।
  6. भारत ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर समेट दिया था, जो अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में सबसे छोटा स्कोर था। साथ ही किसी भी विरोधी टीम का भारत के खिलाफ सबसे लोएस्ट टोटल भी।
  7. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और साउथ अफ्रीका की ओर से स्पिनर केशव महाराज को पूरे मैच में एक भी ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला। जडेजा को इस मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह मौका मिला था।
  8. कप्तान टेंबा बावुमा के इंजर्ड होने के चलते डीन एग्लर ने इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एग्लर के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने सारे खिलाड़ियों की ऑटोग्राफ वाली जर्सी उन्हें गिफ्ट की।
  9. न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को अगर आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग नहीं देते हैं तो यह हैरानी की बात होगी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार और पूर्व कप्तान एश्वेल प्रिंस ने जब इस पिच को देखा था तो इसके अनिरंतर उछाल से काफी चिंतित भी थे।
  10. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर छह विकेट लेकर न सिर्फ अपने करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर डाला बल्कि साउथ अफ्रीका में किसी भी भारतीय का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।