India vs South Africa: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने टपोरी अदाज के लिए जाने जाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भी रोहित का यह अंदाज देखने को मिला। रविंद्र जडेजा की डीआरएस लेने की जिद्द पर रोहित अपना स्पेशल कमेंट करने से नहीं चूके।
जडेजा की गेंद पर हुई अपील
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन स्वीप करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए पैड पर जा लगी और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। गेंदबाज जडेजा को पूरा विश्वास था कि बल्लेबाज आउट है। उन्होंने रोहित शर्मा से डीआरएस के लिए जिद करना शुरू कर दिया। वहीं विकेटकीपर केएल राहुल ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहे थे।
रोहित का स्पेशल कमेंट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने टपोरी स्टाइल स्पेशल कमेंट और वन लाइनर के लिए काफी मशहूर हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर मैदान पर रोहित का यह रूप देखने को मिला है। रोहित ने डीआरएस लेने से पहले कहा- यही तो एक बैट्समैन है b******। इतना बोलने के बाद रोहित ने डीआरएस का इशारा कर दिया। रोहित की यह बात स्टंप माइक में आ गई। कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। डीआरएस भारतीय टीम के पक्ष में आया और क्लासेन को वापस लौटना पड़ा।
मैच में क्या- क्या हुआ
टॉस जीतने के बाद पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए। विराट कोहली ने 101 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से तेज पारियां खेली। साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 83 रनों पर सिमट गई। जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया।