India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 5वें टी20 मुकाबले के आखिरी ओवर में अंपायर को गेंद लग गई। बल्लेबाज का झन्नाटेदार शॉट अंपायर के पैर पर जाकर लगी। वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड की हंसी ही नहीं रुक रही थी।
अंपायर को लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया को मैच की आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह की गेंद पर नाथन एलिस ने सामने की तरफ जोरदार शॉट खेला। अंपायर तेजी से दूर भागे लेकिन गेंद अर्शदीप सिंह के हाथ में लगी और अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन की तरफ ही चली गई। वह कितनी भी कोशिश करने के बाद इससे नहीं बच पाए और यह सीधे उनके दाहिने पैर पर आकर लगी। वह दर्द से झटपटा उठे।
टिम डेविड हंस पड़े
गेंद से चोट होने के बाद अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन दर्द में साफ नजर आ रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की हंसी नहीं रुक रही थी। अंपायर के चोटिल होने के बाद कैमरा सीधे टिम डेविड की तरफ गया। वह लगातार हंस रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड उनके आगे बैठे थे। वह काफी शांत और सीरियस बैठे हुए थे।
मैच में क्या-क्या हुआ
भारत ने रविवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर हराया।भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना पाई। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बेन मैकडरमोट ने 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाया।