भारतीय क्रिकटे टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई। सूर्या आर्मी ने कंगारुओं को 20 रन से हरा दिया।
अब तक खेले गए 213 मैचों में भारत ने 136 मैच जीते हैं और 67 मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबले टाई रहे हैं जबकि 6 का कोई नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज टी20 में 63.84 प्रतिशत है। हालांकि आपको आज हम एक ऐसी खास चीज बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
भारत ने पहला टी20 भी 1 दिसंबर को जीता था
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहली टी20 जीत जोहानसबर्ग में 17 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की थी। 1 दिसंबर, 2006 को इस मुकाबले का आयोजन हुआ था। वहीं अब भारत 1 दिसंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश भी बन गया है। ऐसे में 1 दिसंबर का दिन टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा स्पेशल है।
कुछ ऐसा रहा चौथे टी20 का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने रायपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 174 रन बना डाले। रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37, जितेश शर्मा ने 35 और रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रन की अच्छी पारी खेली।
175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच हार गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिए। 2 विकेट दीपक चाहर को भी मिले। वहीं 1-1 सफलता रवि बिश्नोई और आवेश खान के हाथ भी लगी।