IND vs AUS WTC Final: पहले रन लुटाए, फिर बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप, भारत के प्रदर्शन पर फैंस दुखी

Indiatimes

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (IND vs AUS WTC Final) में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहली इनिंग में 469 रनों का विशाल स्कोर कर दिया. वहीं भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे, और 151 रन पर पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं. सभी बड़े नाम कमाल नहीं दिखा सके.

रोहित, विराट, गिल, पुजारा, किसी का बल्ला नहीं चला

IND VS AUSTwitter

इस महामुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. इसके बाद बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह विफल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने 15 रनों पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आईपीएल के हीरो रहे शुभमन गिल भी 13 रन पर आउट हो गए. पुजारा और कोहली भी रन बनाने में असफल रहे. भारत की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय फैंस भड़क गए हैं.

IND vs AUS WTC Final: भारत के प्रदर्शन पर फैंस दुखी

आउट होने पर विराट को खाना खाने पर किया ट्रोल

WTC फाइनल में दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट होने के कुछ समय बाद ही उन्हें खाना खाते हुए देखा गया, जिसे कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर सके, और कोहली को ट्रोल करने लगे. कुछ ट्रोलर्स ने तो सचिन तेंदुलकर को बेस्ट बताते हुए विराट कोहली पर तीखे कमेंट्स किए और जमकर ट्रोल किया.