IND vs AUS: ईशान और अय्यर को पछाड़कर विराट कोहली ने जीता अवॉर्ड, मेडल को दांत से काटकर यूं मनाया जश्न

विराट कोहली और केएल राहुल की पारी ने अपने पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल स्थिति से वर्ल्ड कप 2023 में जीत दिलाई। मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में खास अवॉर्ड दिया गया। ईशान और अय्यर को पछाड़कर विजेता बनने के बाद विराट ने जमकर जश्न मनाया।

Virat Kohli Dressing Room Award
विराट कोहली ड्रेसिंग रूम अवॉर्डचेन्नई: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कमाल की बैटिंग की। टीम इंडिया ने दो रन पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद विराट ने केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रनों की साझेदारी बनाई। इस साझेदारी की वजह से भारतीय टीम की जीत पक्की हो पाई। विराट ने 85 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि ड्रेसिंग रूम में विराट को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

फील्डिंग के लिए विराट को अवॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड मैच में टीम के बेस्ट फील्डर के लिए था। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम के फील्डिंग की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन ने शानदार डाइव लगाए। श्रेयस अय्यर ने दो बेहतरीन कैच लिए। लेकिन यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को मिलेगा तो फील्डिंग में निरंतर रहा।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम निरंतरता की टीम में हमेशा बात करते हैं। बात सिर्फ एक कैच की बात नहीं है। यहां अपने साथ दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना और सभी समय पर सही जगह रहना भी जरूरी है। इसलिए यह अवॉर्ड विराट को मिलता है।’ विराट कोहली को अवॉर्ड के रूप में मेडल मिला। जिसे गेंदबाजी कोच ने ही उन्हें पहनाया।

दो बेहतरीन कैच लपके थे विराट ने

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दो शानदार कैच लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच की पहली सफलता दिलाई थी। स्लिप में विराट कोहली ने छलांग लगाते हुए मिचेल मार्श का वह कैच लपका था। इसके बाद डेथ ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर विराट ने एडम जम्पा का कैच लिया। पोस्ट मैच इंटरव्यू में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम की फील्डिंग को काफी सराहा था।