India vs Australia: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में विराट कोहली और केएल राहुल की पारियों की वजह से जीत मिली। लेकिन मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा इससे ज्यादा खुश किसी और बात से थे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की भी तारीफ की।
फील्डिंग से खुश हैं रोहित
रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में टीम के फील्डर्स की सबसे ज्यादा तारीफ की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 199 पर रोकने के लिए गेंदबाजों को भी सराहा। रोहित ने कहा, ‘इस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत करना काफी अच्छा है। हमने काफी शानदार फील्डिंग की। हम उस क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने इस परिस्थिति का काफी फायदा उठाया। हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बखूबी इस्तेमाल किया और हम जानते थे कि हर किसी को मदद मिलेगी, यहां तक कि तेज गेंदबाजों को भी रिवर्स मिला, स्पिनरों ने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की और कुल मिलाकर यह एक शानदार प्रयास था।’
नर्वस हो गए थे कप्तान
रोहित शर्मा के अनुसार जब भारत ने तीन विकेट खो दिए थे तो वह नर्वस थे। भारतीय कप्तान ने आगे कहा- जब हमने पहले तीन विकेट गंवाया तो मैं नर्वस था। हमने थोड़े लूज शॉट खेले। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इसके लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए। जब आपके पास इस तरह का लक्ष्य होता है तो आप पावरप्ले में जितना संभव हो उतना स्कोर करना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय विराट और केएल को जाता है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा कैसे किया। हमें आगे चल कर अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना होगा। हमें अलग टीम कॉम्बिनेशन भी ट्राय करना पड़ सकता है। चेन्नई के फैंस कभी निराश नहीं करते। आज क्राउड काफी अच्छी थी।