भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरिज की शुरुआत शानदार अंदाज में की और गुरुवार को हुए मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की. मैच में रोमांच की कोई कमी नही थी. इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने छक्का मारकर भारत को मैच जिताया. हर कोई रिंकू की इस पारी का दीवाना हो गया और उनकी सराहना कर रहा है.
आखिरी बॉल पर छक्का मारकर रिंकू सिंह ने भारत को जिता दिया
दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोश इंग्लिश की धमाकेदार 110 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208/3 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़े और भारत को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाया, हालांकि दोनों आउट हो गए.
अब भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भारत के फिनिशर रिंकू सिंह के कंधो पर आ गई. भारत को आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे, लेकिन इस मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला. भारत ने पहले अक्षर पटेल का विकेट खोया. इसके बाद रवि बिश्नोई और अर्शदीप भी आउट हो गए.
भारत के आठ विकेट गिर चुके थे. भारत को एक गेंद पर एक रन चाहिए थे. तभी रिंकू सिंह ने जोरदार छक्का मारकर भारत को जीत दिला दी, हालांकि यह छक्का रिंकू सिंह के खाते में नहीं जोड़ा गया. अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया. भारत को जरूरी एक रन मिल चुके थे. भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के अर्धशतकों व रिंकू की तूफानी पारी की मदद से भारत ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर दो विकेट से जीत हासिल की. यह भारत का सर्वोच्च T20I रन-चेज़ है, जिसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन के लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.