IND vs AFG: रोहित शर्मा और अंपायर के बीच विवाद, एक नहीं दो-दो गलत फैसले, हिटमैन ने मैदान पर ही घेर लिया

Rohit Sharma umpire Virender Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब कप्तान रोहित शर्मा अंपायर वीरेंद्र शर्मा के फैसले से खफा हो गए। मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो बार इस तरह के हालात बने।

बेंगलुरु: टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में बुधवार रात ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच में दो बार सुपर ओवर हुआ हो। भारत-अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल रोमांच की सारी पराकाष्ठाओं को पार कर गया। अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी से शुरू हुआ यह मैच आगे बढ़ते-बढ़ते रोहित शर्मा के ऐतिहासिक पांचवें शतक, रिंकू सिंह के सपोर्टिंग रोल के बाद पठान बैटर्स के कमबैक और फिर घटिया अंपायरिंग के लिए भी याद रखा जाएगा। मैच में एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कई मौके आए, जब अंपायरिंग सवालों के घेरे में नजर आई। कप्तान रोहित शर्मा भी इससे काफी खफा दिखे।

अंपायर की इन गलतियों से भारतीय कप्तान एक नहीं बल्कि दो बार बिलकुल नाराज हो गए थे। दरअसल, पिछले दो मैच में शून्य पर आउट हो रहे रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना खाता बाउंड्री से खोला। गेंद उनके बैट से टकराकर लेग साउड की ओर सीमारेखा के पार चली गई, लेकिन अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसे लेग बाई में जोड़ दिया। दूसरे ओवर में जब रोहित क्रीज पर लौटे, तब उन्हें लेग बाई के फैसले के बारे में पता चला, तब उन्होंने अंपायर वीरेंद्र शर्मा से अपनी टपोरी भाषा में इस बारे में पूछा।

पूरी बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। रोहित कहते सुनाई दिए, ‘अरे वीरू थाई-पैड दिया क्या पहला फोर? इतना बड़ा बैट लगा था! यार पहले ही दो बार 0 पर आउट हो चुका हूं। कमेंटेटर पूरे किस्से को टीवी पर लोगों से शेयर करने में खुद को नहीं रोक सके। यहां तक कि अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने भी रोहित से माफी मांगते हुए गड़बड़ी स्वीकार की।

इसके बाद एक बार फिर रोहित शर्मा को उस वक्त अंपायर का गलत फैसला झेलना पड़ा, जब उन्होंने कमर से ऊपर फेंकी गई फुल टॉस को नो बॉल करार नहीं दिया। पहली गलती हंसी के साथ टाल जाने वाले रोहित शर्मा का इस बार गुस्सा फूट पड़ा। 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर सलीम सैफी ने फुल टॉस गेंद फेंकी थी, जिसे रोहित ने अपनी कमर के ऊपर बल्ले से कनेक्ट किया। जैसे ही सिंगल पूरा हुआ, रोहित स्क्वायर लेग अंपायर वीरेंद्र शर्मा की ओर देखते रहे और फ्री-हिट के इशारे का इंतजार करते रहे। हैरानी की बात यह है कि कोई सिग्नल नहीं आया और इससे रोहित गुस्सा गए।

इस दबाव का अंजाम ये हुआ कि इसी तरह की एक फुल टॉस बॉल दो ओवर बाद अंपायर ने नो बॉल कह दी, जबकि वो पिछली वाली बॉल से बेहद नीचे थी। मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन सिर्फ 23 गेंद में ठोक दिए। 22/4 की नाजुक स्थिति से निकलकर भारत 212/4 के स्कोर तक पहुंचा। रोहित को रिंकू सिंह का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 39 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाते हुए अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।