दीवाली तक सब्जियों के दामों में देखी जा सकती है तेजी, किसानों के खिले चेहरे।

दीवाली तक सब्जियों के दामों में देखी जा सकती है तेजी, किसानों के खिले चेहरे।

इस वर्ष पूरे प्रदेश भर में आई आपदा से जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ वही लोगों की फसलें भी पानी में बह गई जिसकी वजह से फसलें कम हो गई और सब्जी मंडियों में रेट बढ़ना शुरू हुए जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सब्जियों के दाम ज्यादा है पिछले वर्ष सब्जियां ज्यादा थी लेकिन दाम नहीं थी इस वर्ष दाम है लेकिन फसलें ही नहीं है जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं किसानों की अगर बात करें तो इस वर्ष उन्हें फसलों के काफी अच्छे दाम मिले हैं लेकिन वह किसान मायूस भी नजर आए हैं जिनकी फसलें पानी में बह गई और कुछ किसानों की फैसले अत्यधिक बारिश होने के कारण खराब हो गई जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं एक और जहां टमाटर 3000 के आसपास बिक रहा है वहीं अन्य सब्जियों के दाम मैं भी तेजी देखने को मिली है इस वर्ष किसानों का टमाटर के ₹5000 तक बिका है। जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आए जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी सब्जियों के दाम कम नहीं होंगे।किसानों को इस वर्ष काफी राहत मिली है।