सब्जी मंडी में मटर व गोभी के दामों में उछाल, ये वजह…

शहर की सब्जी मंडी में फूल गोभी और मटर के दाम आसमान में छू रहे है। गोभी के दाम बाजार में सप्लाई कम होने की वजह से तेजी से बढ़ रहे है। मटर इस समय बाजार में सबसे ज्यादा बिक रहा है। पिछले एक सप्ताह में गोभी के दाम तीन गुना बढ़ गए है। पिछले सप्ताह 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली गोभी बाजार में 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है।

इस समय सब्जी मंडी में सब्जी की सप्लाई शिमला के उपरी क्षेत्रों से आ रही है। लेकिन फूल गोभी की खेती इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। जिस कारण फूल गोभी की सब्जी की सप्लाई में कमी के कारण दामों में बढ़ौतरी हो रही है। इस वर्ष फूल गोभी, बीन, शिमला मिर्च और मटर की खेती सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। जिस कारण बाजार में डिमांड बढ़ने और सप्लाई में कमी की वजह से गोभी के दामों में उछाल आया है।

इस समय शिमला के ऊपरी क्षेत्रों मे सब्जियों का सीजन समाप्त होने को है, जिस कारण सब्जियों को बाजार में सब्जियों की किल्लत बनी हुई है। सभी सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

लोकल सब्जी में मंडी में सब्जी के भाव

मटर 100, गोभी 80, बीन 60, पालक 60, घीया 40, बैंगन 40, बंद गोभी 40, टमाटर 30, भिंडी 20