परवाणू में पूर्व में डेंगू के केस को देखते हुए नप परवाणू ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया

In view of the previous dengue case in Parwanoo, NAP Parwanoo took the unanimous decision.

परवाणू में पूर्व में डेंगू के केस को देखते हुए नप परवाणू ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है की नप अब जल्द ही दो और डेंगू मशीन खरीदेगा ताकि डेंगू को शहर में फैलने से रोका जा सके फिलहाल अभी डेंगू के शहर में जीरो केस पर सभी ने संतोष जताया लेकिन उक्त स्थिति को आगे भी बरकरार रखा जाए l उक्त बात एस डी एम कसौली और नप परवाणू के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी कैप्टन महेंद्र प्रताप सिंह ने कही उन्होंने बताया कि नप के हाउस की बैठक की अध्यक्षता नप की अध्यक्षा मोनिशा शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमे सभी 8 वार्ड के पार्षद और 4 मनोनित पार्षद भी ऊपस्थित रहे जिसमे शहर के विकास के कार्यों जैसे की पाथ ,पार्किंग ,स्वच्छता ,साफ सफाई, विद्युत ,स्ट्रीट लाईट ,रेहड़ी खोखो को स्थाई करने ,प्रॉपर्टी टैक्स के मुद्दो ,और शहर में अतिक्रमण को लेकर भी सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार व्यक्त किए l इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक में शहर में बने पार्कों में हार्वेस्टिंग वाटर को सुनिश्चित करने का सुझाव दिया ताकि गर्मियों में पार्कों को जल उक्त वाटर हार्वेस्टिंग टैंको के माध्यम से मिलता रहे और शहर के पार्कों को हराभरा रखा जा सके l इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों ने अपने मुद्दे रखे थे उस पर कार्रवाई भी की जाएगी और सभी ने उक्त मुद्दो पर सहयोग देने का वादा किया l इस मौके पर नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ,पार्षद ठाकुरदास शर्मा,चंद्रावती ,डेजी ठाकुर,किरण शर्मा, रंजीत ठाकुर,निशा शर्मा मनोनित पार्षदों में रविंद्र गर्ग, कांता कपूर,संजय यादव,सुखविंदर सिंह,सहित नप के जेई के डी शर्मा,सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा,सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे