1अप्रैल 2024 तक जो भी युवा 18वर्ष की आयु पूर्ण करता है वो मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवा वोटर कार्ड बनवा कर सकता है मतदान वहीं दूसरी ओर 4 मई से पूर्व मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा वोटर कार्ड बनवा कर सकते हैं मतदान जिला बिलासपुर कुल मतदान केंद्र 418 होंगे जिनमें में से शहरी क्षेत्र में 21 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 397 होंगे मतदान केंद्र l
बिलासपुर जिला मुख्यालय व निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय व परिसर के दृश्य l
-जून को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्यनजर 4मई तक नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनेंगे l निर्वाचन आयोग बिलासपुर के तहसील विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
1अप्रैल 2024 तक जो भी युवा 18साल की आयु पूर्ण करता है वो मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवा वोटर कार्ड बनाकर मतदान कर सकता है l उन्होंने बताया कि 4मई तक नए मतदाता वोटर सूची में नाम दर्ज करवा वोटर कार्ड बनवाकर लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं l
जिला बिलासपुर में कुल मतादान केंद्र 418 होंगे l जिनमें से शहरी क्षेत्र में 21 मतदान केंद्र जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 397 मतदान केंद्र होंगे l उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में कुल
532 कंट्रोल यूनिट हैं l उन्होंने बताया इसके अलावा
607 बेल्ट यूनिट, 616 वी वी पैट लोकसभा चुनाव में प्रयोग में लाए जाएंगे l उन्होंने बताया वर्तमान समय में जिला बिलासपुर में कुल पुरुष मतदाता 1लाख 66हजार 455 जबकि महिला मतदाता 1लाख 64 हजार 654 हैं l उन्होंने युवा वर्ग से आग्रह किया है कि निर्धारित समय अनुसार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा अपना वोटर कार्ड बनवाकर अवश्य मतदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l