लोक सभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस को फिर याद आ गयी महिलाओं को पेंशन देने की

कांग्रेस व् प्रदेश सरकार कर रही है ठगी ,केवल चुनाव में लाभ लेना उदेशीय : विनि गुप्ता ,जिला अध्यक्ष

लोक सभा चुनावों में अब राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है और आरोप व् प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज सिरमौर जिला भाजपा ने नाहन में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया और प्रदेश सरकार पर महिलाओं की पेंशन योजना को लेकर कई आरोप लगाए। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने की। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस व् प्रदेश सरकार लोक सभा चुनावों को लेकर फिर से महिलाओं को पेंशन बारे बरगलाने लगी है पहले इन्होने विधानसभा चुनावों में इसका लाभ उठाया और अब फिर से लोक सभा चुनावों से पूर्व ही पेंशन देने की बात कृ है जिसमे बजट का कोई प्रावधान नहीं है।
बाइट : विनय कुमार गुप्ता ने कहाकि कांग्रेस व् प्रदेश सरकार फिर से महिलाओं को पेंशन के नाम पर बरगलाने का कार्य कर रही है और अप्रेल से पेंशन का वादा किया उन्हें पता था कि आदर्श आचार संहिता लगने वाली है। प्रदेश सरकार व् कांग्रेस महिलाओं को झांसे में रखकर चुनावी लाभ लेना चाहती है।