शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विनोद सुल्तानपूरी के पक्ष में करेगें चुनाव प्रचार
दौरे को कामयाब बनाने के लिए नालागढ़ ब्लॉक कांग्रेस ने की बैठक
बैठक में प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह बावा ख़ास तौर पर रहे मौजूद
एंकर : लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आगामी 4 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह नालागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी व प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में नालागढ़ की जनता से वोट डालने की अपील करंगें. मुख्य मंत्री के दौरे को कामयाब बनाने के लिए नालागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुस्न चंद ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह बावा ख़ास तौर पर उपस्थित रहे. हरदीप सिंह बावा ने कार्य कर्ताओं से अपील की, कि मुख्य मंत्री की जनसभा को कामयाब बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता हर एक पंचायत में जाकर मुख्य मंत्री की रैल्ली के बारे में लोगों को अवगत करवाए और ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोगों को लेकर जनसभा को कामयाब बनाएं।
प्रदेश महासचिव बावा हरदीप ने मीडिया से बातचीत में बताया की आगामी 4 मई को मुख्य मंत्री के दौरे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। और रैल्ली को कामयाब बनाने के लिए कार्य कर्ताओं को ज़िम्मेवारी सौंपी गई. बावा हरदीप सिंह ने कहा इस बार नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी को भारी लीड मिलेगी क्योंकि मुख्य मंत्री ने सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने वा ओपीएस का वादा पूरा किया है इसलिए कर्मचारी व महिलायें इस बार बढ़ चढ़ कर कांग्रेस को वोट डालेंगी हरदीप बावा ने कहा की नालागढ़ के आज़ाद उम्मीदवार ने जनता के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी धोखा दिया है इसलिए विधानसभा के चुनावों में भी जनता इस धोखे का बदला वोट के माध्यम से केएल ठाकुर को मुँहतोड़ जवाब देगी।