सोलन में चौकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक जिसका नाम सोनू था वह 21 तारीख को नगाली के समीप जंगल में शाम को शिकार के लिए गया था। दुर्भाग्य से जंगल में भुट्टो राम और संदीप भी शिकार खेल रहे थे। एसपी गौरव सीह से मिली जानकारी के अनुसार शिकार खेलते समय उन्होंने सोनू को गोली मार दी। जिस कारण सोनू की मौत हो गई। दोनों शिकारियों ने उसके शव को प्लास्टिक के बैग में डाला और उसे नारग के पास वासनी में एक गुफा में ले आए , वहां उन्होंने पकडे जाने के डर से , उसकी बॉडी को छुपाने और उसकी पहचान मिटाने के लिए , उसकी गर्दन को काट कर , चेहरे को जलाने का प्रयास किया और फिर सर को लेकर वह सुल्तानपुर पहुंचे और गड्डा खोद कर उसे छुपा दिया। उसकी बॉडी को टायरों झाडियों और पत्तों से ढक दिया। वह इतने शातिर थे कि लोकेशन ट्रैक न हो उस डर से सोनू का और अपना फोन बंद कर दिया । इतने में सोनू के परिवार वाले उसे खोज रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपना जाल बिछाया और उन्होंने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया । उसके बाद अभी पुलिस गहन जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात में कितने लोग शामिल थे और किन शिकारियों ने मिल कर सोनू का शिकार कर डाला।
सोनू के जीजा यशपाल ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।