अधिक  किराए के लालच में सोलन के व्यवसायी खतरे को दे रहे निमंत्रण

In the greed of higher rent, businessmen of Solan are inviting danger.

शिमला में मस्जिद का मामला गर्माने के बाद्द अब  इस घटना क्रम की तपिश सोलन में भी देखने को मिल रही है। देव भूमि संघर्ष समिति के  अध्यक्ष  गुरदीप साहनी ने सदस्यों के साथ उपायुक्त सोलन को ग्यापन  सौंपा और सोलन में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बढती संख्या पर चिंता जताई और कहा कि यह बिना किसी दस्तावेज के सोलन में रह रहे है।  यह कौन है कहीं यह किसी  वारदात को अंजाम देने के बाद सोलन में तो नहीं रह रहे  है  इन सब बातों की जांच होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि कुछ व्यवसायी लालच में आ कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी दुकानें किराए पर दे रहे है।  उन्हें भी लालच में नहीं आना चाहिए।
अध्यक्ष  गुरदीप साहनी ने  रोष जताते हुए कहा कि हिमाचल शान्ति प्रिय प्रदेश है।  सोची समझी साजिश के तहत  यह बहुत अधिंक संख्या में हिमाचल आ रहे हैं।  सोलन में यह   दो से चार हज़ार प्रतिदिन के हिसाब से  दुकाने किराए पर ले रहे हैं।  इतनी स्थानीय दुकानदारों की सेल नहीं होती जितना यह किराया दे रहे है।  जिस से यह पता चलता है कि इनके आका इन्हें साजिश के तहत फंडिंग कर रहे हैं।  जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर यह कुछ ही दिनों पर कब्जा कर मस्जिद बना रहे है। यह कोई भी घटना को अंजाम दे कर मस्जिद में पनाह लेते है।  इस पर कडी कार्रवाई करने की आवश्यकता है