सोलन के परवाणु में मूछें और दाढ़ी होने पर 80 कर्मचारियों की चली गई नौकरी

 

जिनकी मूछें और दाडी थी उन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया। यह आरोप कम्पनी के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया है। यह अजीबो गरीब मामला परवाणु के उद्योग का है। जिसने भी इस तुगलकी फरमान के बारे में सुना वह भौचक्का रह गया। आपको बता दें कि दाडी मूछ के चक्कर में करीबन अस्सी लोग अपनी नौकरी गंवा चुके है। अब यह सभी कर्मचारी कम्पनी के बाहर धरना प्रदर्शन दे रहे है लेकिन कम्पनी भी अपनी ज़िद पर अड़ी है और वह कर्मचारियों को रखने के लिए तैयार नहीं है। इस बारे में कर्मचारियों ने लेबर ऑफिसर को लिखित में शिकायत दे दी है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। कर्मचारियों ने इस बारे में रोष व्यक्त किया और कम्पनी पर कडी कार्रवाई की मांग भी की है।

इस बारे में जब उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कम्पनी द्वारा करीबन अस्सी कमर्चारियों को यह कह कर निकाल दिया है कि उनकी दाडी और मूछें है। इस बारे में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच करने के लिए कहा है। वास्तव में क्या कारण है और कर्मचारियों को क्यों निकाला गया है इस बारे में शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जो आरोप कम्पनी प्रबंधन पर लगे है और वह सच पाए जाते है तो जो कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।