सोलन में “शौचालय हमारा भविष्य” अभियान से बढ़ी स्वच्छता की जागरूकता

सोलन। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत संचालित “शौचालय हमारा भविष्य” अभियान को सोलन जिले में व्यापक स्तर पर लागू किया गया। अभियान का उद्देश्य लोगों को शौचालय उपयोग और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना रहा। इसके तहत जिलेभर में निर्मित व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालयों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बेहतर निर्माण और रखरखाव करने वालों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पाँच व्यक्तिगत और पाँच सामुदायिक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं का चयन किया गया तथा संबंधित पंचायत प्रधानों के साथ-साथ व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी सम्मान दिया गया।

एडीसी राहुल जैन (IAS) ने बताया कि इस पहल का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाना तथा शौचालयों के रखरखाव को आदत में शामिल करवाना है। उन्होंने कहा कि अभियान को शुरू हुए लगभग दस से ग्यारह वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। सरकार स्वच्छता से जुड़ी शेष कमियों को दूर कर स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
राहुल जैन का कहना है कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की सोच और मजबूत हुई है तथा लोगों में बीमारियों से बचाव को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। byte rahul jain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *