स्कूल हमेशा सही मार्ग पर चलना सीखाते है विद्यार्थियों में आदर्श की भावना को जागृत करते है। स्कूल का कानून और नियमों का पालन करना अनुशासन का पाठ पढ़ा कर विद्यार्थयों को सही मार्ग पर लाना उदेश्य होता है। लेकिन सोलन का निजी स्कूल खुद क़ानून के निर्देश मानने को तैयार नहीं है। सरकारी भूमि के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए हुए था। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वह सरकारी भूमि पर से अपना कब्जा हटाए लेकिन दिए गए समय पर उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। परिणाम स्वरूप एसडीएम सोलन पूनम बंसल की अध्यक्षता में यह कब्जा हटाया गया।
एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि झुग्गी झोंपड़ी और निजी स्कूल को कबजा हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन स्कूल का प्रशासन कब्जा हटाने को तैयार नहीं था। इस लिए आज प्रशासन द्वारा जेसीबी ला कर अवैध कब्जे को हटाया गया है। जो भी खर्चा यह कब्जा हटाने के लिए आएगा वह स्कूल प्रशासन द्वारा वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि से कब्जा हटा कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा ताकि स्कूल के बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि वहीँ एक भवन भी यहाँ आठ मंजिला पाया गया है जिस बारे नगर निगम को सूचित किया गया है।