सोलन में अन्नदाता किसानों का गौरव सम्मान, साईं एक्वा के एमडी कार्तिक शर्मा की पहल बनी प्रेरणा

In Solan, the farmers who provide food were honored with pride; the initiative of Sai Aqua MD Kartik Sharma became an inspiration.

 

हिमाचल प्रदेश के अन्नदाता किसानों को सम्मान देने के उद्देश्य से सोलन में एक भव्य गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन साईं एक्वा एवं मशीन द्वारा किया गया, जबकि टेक्साज कंपनी ने इसमें सहयोग प्रदान किया। समारोह में सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और कुल्लू जिलों से आए प्रगतिशील किसानों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव कुमार (DPO IDP) ने किया, जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र ठाकुर (DPM JICA) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वाधीन चंद्र गौड़, शिव कुमार ठाकुर, डॉ. टेक सिंह चौहान (SMS), डॉ. अरुण शर्मा (DAO), डॉ. इशान मेहता (SMS), डॉ. अंजलि काटोच (SMS), डॉ. उमेश ठाकुर (BPM JICA), डॉ. राजेश मिन्हास (ADO), डॉ. संदीप शर्मा (सोलन), डॉ. विकास शर्मा (धर्मपुर), जयपाल (APO), मदन लाल (APO), धीरज कुमार (APO), दीप कुमार (FEO) और संदीप कुमार (FEO) विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसका केंद्र बिंदु साईं एक्वा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिक शर्मा रहे, जिन्होंने किसानों को सिर्फ सम्मान ही नहीं दिया बल्कि उन्हें वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित भी किया। कार्तिक शर्मा ने बताया कि बीते दो वर्षों में उनकी कंपनी लगभग 200 किसानों को सम्मानित कर चुकी है। उनका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक क्रांति लाकर किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि किसानों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हो।

टेक्साज कंपनी के रीजनल हेड आशीष कुमार ने कहा कि हिमाचल के किसान बेहद मेहनती हैं, लेकिन उनकी मेहनत को निजी स्तर पर वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वे हकदार थे। साईं एक्वा द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है, जिसने किसानों को सम्मान और नई पहचान दी है।

इस मौके पर सुरेश कुमार, आशा, मोहन लाल, पूरन चंद, रघुवीर सिंह, शौकत अली, सोम दत्त शर्मा, दयाल सिंह, हुकम चंद धीमान, यशवंत बेनल, कनिष्क शर्मा, धर्म दास कौशल, धर्म सिंह, अमित सिंह, अंकुश ठाकुर, कमल ठाकुर, भूपिंदर सिंह, जय सिंह, दीपक कुमार, देवन कुमार, गोपाल चंद, कमलेश चंद, हेम राज, कृष्ण कुमार, लीला दत्त शर्मा, खेम सिंह, सतीश कुमार, दीपक शांडिल, देविंदर शर्मा, परवेश ठाकुर, विजय कुमार, राजेश कुमार वर्मा, अमर सिंह, बलवंत सिंह, रंजीत सिंह, मनोज कुमार, कुलदीप सिंह, विक्रम, निखिल और मदन को गौरव सम्मान से नवाजा गया।

यह कार्यक्रम न सिर्फ किसानों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि कार्तिक शर्मा के नेतृत्व में साईं एक्वा की सोच ने यह साबित कर दिया कि यदि किसानों को सही मार्गदर्शन और सम्मान मिले, तो वे प्रदेश की आर्थिकी को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।