सोलन में भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष का कांग्रेस पर वार, पूछा—कहां गए पानी और कूड़ा प्रबंधन के चुनावी वादे

सोलन: शहर में पानी की किल्लत और कूड़ा प्रबंधन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली और स्थानीय मंत्री पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने भावनाएं भड़काकर जनता से वोट लिए, लेकिन अब करीब पांच वर्ष बीतने के बावजूद जनता से किए गए वादे अधूरे हैं। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमित और मुफ्त पानी उपलब्ध करवाने का वादा किया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि सर्दियों के मौसम में भी छठे या सातवें दिन पानी मिल रहा है। जबकि इस समय परीक्षाओं और छुट्टियों के चलते शहर की बड़ी आबादी गांवों की ओर गई हुई है, इसके बावजूद जल आपूर्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने  कूड़ा उठाने के मुद्दे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि घर-घर से मुफ्त कूड़ा उठाने का वादा भी केवल घोषणा बनकर रह गया है। उन्होंने 19 अप्रैल 2001 को मंत्री द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि तब 100 रुपये में पानी और मुफ्त कूड़ा उठाने की बात कही गई थी, लेकिन आज जनता महंगे बिलों का बोझ झेल रही है और पानी को तरस रही है। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के लोग जवाब देने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं और अपना रिपोर्ट कार्ड सामने रखने से बच रहे हैं