शिमला में डॉक्टरों ने मंगलवार को IGMC से विरोध मार्च लेकर सचिवालय मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे थे, लेकिन एक घण्टे से ज्यादा इंतजार करने के बाद भी सीएम सुक्खू नहीं आए। इस कारण आधे डॉक्टर निराश होकर लौट गए। महिला प्रशिक्षु डॉक्टर ने कहा कि सरकार उनके मुद्दों को लेकर गम्भीर नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेंटर प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाना चाहिए। ¹
उधर बैठक के बाद डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने कहा कि सीएम से बात हुईं है और डाक्टर की मांगो पर चर्चा हुईं है खासकर सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा है। बाकी हड़ताल को लेकर आज डॉक्टरों के साथ मीटिंग के बाद लिया जाएगा