नगर निगम द्वारा सोलन शहर को साफ रखने के अथक प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसके बाद भी लोग जगह-जगह पर कूड़ा फेंक देते हैं। सोलन के वार्ड नंबर 8 में गंदगी देखने को मिली जिससे कि आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस विषय पर जानकारी देते हुए नितिन गुप्ता ने बताया कि यहां वहां कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे कि राह चल रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानकारी देते हुए नमन ने बताया कि नगर निगम होने के बावजूद भी सोलन शहर में विकास नही हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जौनाजी रोड की हालत भी बहुत खस्ता है निगम को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।