नालगढ़ में 70 परवाणु में 58 और बद्दी 48 रोगी डेंगू से हुए प्रभावित ,
डेंगू का खतरा अभी टला नहीं है और जागरूक रहने की है आवश्यकता
ऐसा लग रहा था कि बरसात के जाते ही डेंगू भी खत्म हो जाएगा लेकिन डेंगू के मामले अभी भी सामने आ रहे है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिला वासियों को जागरूक रहने की सलाह दी है। अभी भी सोलन में डेंगू का भय पहले जैसा बना हुआ है क्योंकि दो दिन पहले भी जिला सोलन में 2 डेंगू के मामले और सामने आए है। आप को बता दें कि जिला सोलन में अभी तक करीबन 170 मामले डेंगू पॉज़िटिव के पाए जा चुके है। इस लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी शहर वासियों को अलर्ट किया है कि जो सावधानी वह पहले रख रहे थे उस सावधानी को कुछ दिनों तक और रखना होगा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन अमित रंजन ने बताया कि डेंगू के मामले जिला में अभी तक 170 पॉज़िटिव पाए गए है। सबसे अधिक 70 रोगी नालागढ़ में 58 रोगी परवाणु में और 48 रोगी बद्दी में डेंगू पॉज़िटिव के है। उन्होंने बताया कि वह उम्मीद कर रहे थे कि बरसात खत्म होते ही डेंगू का खतरा टल जाएगा लेकिन ऐसा वास्तव में नहीं हो रहा है। अभी भी डेंगू के मामले सामने आ रहे है। इस लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभागों की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है वह घर घर जा कर जिला वासियों को जागरूक कर रहे है। स्वच्छता का अच्छा ध्यान रखा जाए पानी खड़ा न हो इसको लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।