नालागढ़ के मंझौली गांव मे सिनर्जी कम्यूनिकेशन कंपनी सरेआम प्रदूषण की धज्जियां उड़ाकर वेस्ट स्क्रैप में लगा रहे आग

 

ग्रामीणों ने कम्पनी के गेट पर किया प्रदर्शन

 

नालागढ़ के मंझौली स्कूल के साथ लगती सिनर्जी कम्यूनिकेशन कंपनी सरेआम प्रदूषण की धज्जियां उड़ाकर वेस्ट स्क्रैप में आग लगा रही है। सोमवार को ग्राम पंचायत मंझौली के ग्रामीणों ने कंपनी गेट के बाहर जमकर हंगामा करते हुए कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कंपनी अपने वेस्ट मेटिरियल को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज करने की बजाए सरेआम जलाकर प्रदूषण फैला रही है जिससे झाड़माजरी जैसी बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है।

 

अब पंचायत ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पास कर प्रदूषण कंट्रोलबोर्ड को नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। शनिवार देर रात भी जब आग बेकाबू हुई तो फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। अगर समय पर फायर की टीमें नही पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीण पहले भी कई बार प्रदूषण बोर्ड से शिकायत कर चुके है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है जिससे
ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कहा कि कंपनी की यह लापरवाही ग्रामवासियों पर भारी पड़ सकती है क्योंकि साथ में
मंझौली का सरकारी स्कूल है जहां पर 1200 के करीब छात्र पढ़ाई कर रहे है और अगर आग फैलती है तो साथ लगते स्कूल को भी नुकसान हो सकता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी खुद अपने वेस्ट मेटीरियल में आग लगा रही है जिससे गांववासियों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
बीते दिन रविवार को भी कंपनी ने रात के समय स्क्रैप में आग लगा दी जिससे पूरे गांव में कैमिकल वाला धुआं फैल गया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी की मनमर्जी नही रोकी और प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नही की तो कंपनी गेट पर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.