वही चीन तिब्बत सीमा से सटे कबायली जिला किन्नौर के बौद्ध संगठन भी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ खुलकर सामने आ रहें हैं। गौर रहे कि कंगना रनौत ने वर्ष 2023 में 12 अप्रैल को बौद्ध धर्म गुरु महामहिम दलाईलामा के विरुद्ध मीम बना कर श्यार किया था लेकिन बाद में मामला तुल पकडाता देख कंगना रनौत ने माफी मांगी थी।
वही पुराने मामले ने चुनाव आते ही फिर से सिर उठाने लगा है। किन्नौर महाबौद्धी सोसाइटी के सदस्य पूर्ण सिंह ने कहा जिस कंगना रनौत ने हमारे धर्म गुरु के प्रति जो मीम बना कर प्रति क्रिया दिया है ऐसे निम्न मानसिक सोच रखने वाले को कभी भी संसद जाने नहीं देगें। उन्होंने कहा कि 23 मई को बुद्ध जयंती के बाद गांव गांव जा कर बौद्ध धर्म गुरु के आपमान करने वाले के विरुद्ध सभी बौद्ध अनुयायी को एक जुट करेगें।