बिलासपुर में पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने० नशा माफिया के खिलाफ हल्ला बोला

In Bilaspur, PCC General Secretary and former Sadar MLA Bamber Thakur raised a hue and cry against the drug mafia.

बिलासपुर में पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने म नशा माफिया के खिलाफ हल्ला बोला एवं विशाल जागरूकता रैली निकाली । जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। वहीं , पुलिस द्धारा भी कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ताकि कोई घटना न घटित न हो। इस अवसर पर पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने विशाल जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गत 23 फरवरी को वह रेलवे प्रोजेक्ट में बिलासपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के मुददे पर चर्चा करने गए थे। लेकिन वहां पर चिटटा तस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। बल्कि उन पर हमला करवाने के लिए हरियाणा से शूटर को बुलाया गया था। जिसे आज तक नहीं पकडा गया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से माग करते हुए कहा कि भाजपा विधायक,चिटटा तस्कर व एक पुलिस अधिकारी की फोन पर हुई आपसी बातचीत की रिकार्डिंग की जांच उच्च न्यायालय के पीठासीन न्यायधीश से करवाने की मांग की है। ताकि दूध का दूध व पानी हो सके। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता उनकी राजनीति को खत्म करवाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने गत 20 जून को घटित गोली कांड की घटना को एक षडयत्र करार देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्धारा जानबूझकर उनके परिवार को इस घटना में फंसाने का प्रयास किया है । बल्कि भाजपा नेताओं के बिलासपुर में चिटटा तस्करों के बचाव में एक रैली का आयोजन किया । जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व अन्य नेता शामिल रहे। जबकि नशे से कई युवाओं का जीवन नष्ट हो चुका है