जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में लोगों को पलानी नाले में पुल न होने की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।

जब भी बरसात होती है तो यहां नाले में पानी के तेज बहाव की वजह से लोगों को आने-जाने में मुश्किल होती है। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हे जिसमें बाराती बड़ी मुश्किल से नाले को पार करते दिख रहे हैं। इस पलानी नाले पर पुल बनाने के लिए स्थानीय जनता द्वारा मांग की जाती रही है। जबकि इस पुल का टेंडर भी हो चुके है थोड़ा बहुत कम भी किया गया है। लेकिन इसके बाबजूद भी पिछले 20 सालों से इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है , जिस कारण बरसात के दिनों में पलानी नाले से गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है ।