हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, प्रदेश के चार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना।

Impact of western disturbance will be visible in Himachal Pradesh, possibility of heavy rain at some places in four districts of the state.

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल और जम्मू कश्मीर में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आज हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी, सिरमौर, सोलन और शिमला के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में पुरे मानसून सीजन के दौरान लगभग सामान्य बारिश दर्ज की गई है. हालांकि जुलाई माह में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई लेकिन अगस्त में बरसात सामान्य हुई. प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.आगामी दिनों में प्रदेश में बारिशों में कमी आएगी.