नालागढ़: नालागढ़ के समीप रामपुर भस्वारा में लंबे समय से जारी अवैध खनन पर आखिरकार पुलिस का डंडा चल ही गया! पंजाब से सक्रिय खनन माफिया द्वारा सरकारी श्यामलात भूमि को बेशर्मी से खोदा जा रहा था, लेकिन जब गांववासियों ने आवाज़ उठाई तो उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा।
लेकिन नालागढ़ के युवाओं ने डरने के बजाय ईमानदार SHO राकेश राय को इसकी जानकारी दी। SHO ने तुरंत एक स्मार्ट प्लान तैयार किया और खनन माफिया के एक वाहन को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की!
इस कार्रवाई से गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मांग की है कि अवैध खनन में लिप्त सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई इस तरह सरकारी ज़मीन को लूटने की हिम्मत न कर सके।
अब सवाल उठता है:
👉 इतने समय से शिकायतों के बावजूद माइनिंग विभाग क्यों सोया हुआ था?
👉 क्या माफिया को सरकारी संरक्षण मिला हुआ था?
SHO राकेश राय की तत्परता और ईमानदारी ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर आगे क्या कदम उठाता है। क्या अन्य विभाग भी जागेंगे, या फिर माफिया का आतंक यूं ही जारी रहेगा?