JCB से स्वां खड्ड के बांध को उखाड़ मलकियत भूमि से रास्ता बनाकर अवैध खनन, 6 के खिलाफ FIR

पुलिस थाना हरोली के तहत कांटे में जेसीबी मशीन की मदद से स्वां खड्ड बांध को उखाड़कर मलकियत भूमि पर रास्ता बनाकर अवैध खनन करने का मामले सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दीपा निवासी कांटे ने बताया कि हमारे गांव में बांध के साथ मलकियत भूमि है। जिसका कुछ हिस्सा हिस्सा स्वां नदी से जोड़ने वाले चैनेलाइजेशन बांध के अंदर भी आ गया है। महिला का कहना है कि गांव का ही जरनैल सिंह, ठाकरां का जितेंद्र कुमार, पालकवाह का नरेश कुमार व सूरज कुमार और जसविंदर सिंह निवासी करमपुर ने रमन कुमार निवासी टाहलीवाल की जेसीबी मंगवा कर पालकवाह कांटे की खड्ड व हमारी जमीन के पास से गुजर रहे बांध को उखाड़ कर फेंक दिया।

इतना ही नहीं, हमारी जमीन में से अवैध खननकारियों द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर निकालने के लिए दोनों तरफ से रास्ता बना लिया गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।