काफी लंबे समय से नेशनल हाईवे के किनारे पर अवैध कब्जा कर बैठे थे लोग
नगर परिषद नालागढ़ की ओर से लगातार जारी है कार्रवाई: ईओ नालागढ़
एंकर : डीसी सोलन के आदेशों पर नालागढ़ नेशनल हाईवे के किनारे से अवैध कब्जे हटाए गए हैं आपको बता दें कि इस प्रकार कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जाधरकों को पहले कई बार नोटिस देकर व कब्जा हटाने के लिए कहा था लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी जब उन्होंने अवैध कब्जे नहीं हटाए तो मजबूरन डीसी सोलन ने सख्त निर्देश जारी कर अवैध कब्जे को हटाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर अब स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 105 से अवैध कब्जा किए हुए लोगों से अवैध कब्जोन को हटाया गया है और नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जो उनके अंतर्गत के क्षेत्र में अवैध कब्जा करेगा उसके ऊपर लगातार कार्रवाई की जाएगी और किसी को बखशा नहीं जाएगा क्योंकि अवैध कब्जे की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है और जाम की स्थिति पैदा होती है जिसके चलते अवैध कब्जाधारकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।