इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) देश में पहली बार छात्रों को दूरस्थ माध्यम से दाखिला और एक साल की पढ़ाई के बाद विश्वविद्यालयों से नियमित डिग्री लेकर निकलने का मौका दे रही है। इग्नू शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से चार वर्षीय स्नातक डिग्री (graduate degree) शुरू करने जा रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक डिग्री में प्रोग्राम में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इसमें छात्रों को मल्टीपल एंट्री-एग्जिट (Multiple entry-exit) का मौका मिलेगा। यानी एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद शैक्षणिक सत्र जनवरी से चार वर्षीय स्नातक डिग्री की शुरुआत डिप्लोमा, तीन साल के बाद मेजर की डिग्री और चार वर्ष के बाद ऑनर्स या रिसर्च की डिग्री मिलेगी।
यूजी एनईपी-2020 (UG NEP-2020) के तहत इस चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा। एनईपी में सबसे महत्वपूर्ण उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात यानी जीईआर (GER) को 50 फीसदी पहुंचाना है। ऐसे में उन छात्रों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जो किसी कारण इग्नू में प्रवेश लेते हैं और बाद में डिस्टेंस के बजाय रेगुलर कोर्स में पढ़ाई करना चाहते हैं।