अन्य जिलों के साथ साथ साथ अब विशेष समुदाय के खिलाफ सोलन में भी उग्र आंदोलन देखने को मिला। जिसमें सोलन में व्यवसाय कर रहे मुस्लिम व्यवसायियों के खिलाफ व्यापारियों ने जम कर प्रदर्शन किया। कुछ दुकानों पर लाल निशान लगा कर दुकानों को खाली करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता भगवा डाल कर व्यापरियों के साथ खड़े नज़र आए। राम नाम के नारे भी लगाए गए। सोलन वासियों में विशेष समुदाय के खिलाफ ख़ासा रोष दिखा और सारा सोलन बंद रखा गया।
रोष प्रकट करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सोलन के स्थानीय व्यापारी दिन में 5 हज़ार की सेल नहीं कर पाता लेकिन बाहर से आए यह प्रवासी 5 से 7 हज़ार प्रतिदिन किराया दे रहे है। जिस से साबित होता है कि इनको बाहर से फंडिंग हो रही है यह व्यापार करने के उदेश्य से नहीं बल्कि यह किसी अन्य उदेश्य की पूर्ती के लिए हिमाचल आए है। क्योंकि अगर इनका व्यवसाय उदेश्य होता तो यह यूपी और अन्य राज्यों में भी कर सकते थे। लेकिन इनकी मंशा कुछ ओर है