काम की तलाश में हैं तो आजमाइए ये 7 तरीके, बिना पैसे लगाए घर बैठे हो सकती है बंपर कमाई

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें रोजगार की तलाश तो है लेकिन ना तो उन्हें कोई ढंग की नौकरी मिल रही होती है और ना उनके पास इतने पैसे होते हैं कि वे कोई काम धंधा शुरू कर सकें. इसी तरह बहुत सी गृहणियां भी हैं जो अपने दम पर पैसे तो कमाना चाहती हैं लेकिन अपनी घर संभालने की ड्यूटी के कारण कहीं बाहर जॉब नहीं कर पातीं.

ComputersUnsplash

ऐसे लोगों के लिए घर बैठे पैसा कमाने के कई रास्ते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. इन तरीकों से आप बिना घर से दूर गए और बिना किसी इंवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग इन तरीकों से बिना एक भी पैसा लगाए हजारो लाखों कमा रहे हैं. इसके लिए जरूरी है तो केवल आपका शिक्षित होना.

तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे बिना किसी इंवेस्टमेंट के कुछ ही समय में पैसे कमाए जा सकते हैं: 

1. फ्रीलांस लेख लिखकर

writingUnsplash

आप अगर लिखने पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए कमाई के कईरास्ते खुले मिलेंगे. आप किसी में भी अच्छा लिख कर लोगों को अच्छी जानकारी देने में माहिर हों तो आप लेखन क्षेत्र से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी ऑनलाइन सर्च कर कुछ ऐसी कंपनी खोजनी होगी जो कॉन्टेन्ट डिलीवर करती हों. आप उन्हें अपने कुछ लेख के सैम्पल दिखाएं.

आपके द्वारा लिखे गए लेखों ने अगर कंपनी को प्रभावित किया तो आपको घर बैठे ही फ्रीलांस लेख लिखने का काम मिल सकता है. अधिकतर कंपनियां ऐसे लेखन के लिए प्रति शब्द या प्रति लेख के अनुसार आपको चार्ज करेंगी. शुरुआत में आपको चाहे कम पैसे मिले किंतु धीरे-धीरे जब अनुभव के साथ आप इसमें अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे.

2. ऑनलाइन सामान बेचकर

Bengaluru man dupes people on OLXImage For Representation/LiveMint

आप ऑनलाइन समान की खरीद-बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं. इसमें भी आपका पैसा नहीं लगेगा. यदि आपकी कोई दुकान है या आप घर पर कोई सामान बनाते हैं तो उसे आप कुछ Apps या वेबसाइट पर डालकर बेचना शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पुराना सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन कई ऐसी Apps हैं जहां आप सामान बेच सकते हैं.

3. पैसे कमाने वाले ऐप्स

Women In Tech: App Makers Share Tales Of Triumph On International WomenUnsplash

इसके अलावा आप कई Apps का लिंक अपने दोस्त-रिश्तेदार के पास भेज कर पैसे कमा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपके किसी परिचित के पास कोई एप नहीं है तो आप उसे उस एप का Refferal लिंक भेज उसे यह डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हैं. फोन पे, Freecharge App, MobiKwik, इत्यादि कई ऐसी Apps हैं जो आपको कई तरह से पैसे दे सकती हैं.

4. यूट्यूब

AI-Generated YouTube Videos Leading Unsuspecting Users To Info-Stealing MalwareUnsplash

आपको अगर किसी विषय में रुचि है और आप इसकी अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप विडियो के माध्यम से अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उसका वीडियो बना सकते हैं. रोचक जानकारी, कविताएं, भजन, जोक्स, डांस आदि के वीडियो खूब पसंद किये जाते हैं. आप भी ऐसे वीडियो बना कर उन्हें  यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

5. ब्लॉगिंग

Blog Twitter

आप ब्लॉगिंग के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपको जिस टॉपिक पर नॉलेज है उस टॉपिक पर आप ब्लॉगिंग करें ताकि आप बेहतर तरीके से ब्लॉगिंग कर पाए. इसके लिए आपको अपना साइट बनाना है उसके बाद आप काफी अच्छा से पैसे कमा सकते हैं . इस काम को आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप या डेक्सटॉप होना जरूरी है. इसके साथ ही इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए.

6. कोचिंग

Online tuitionsChris Montgomery/representational picture

अगर आप पढे लिखे हैं और किसी विषय में अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप कोचिंग से पैसा कमा सकते हैं. अगर आप खुद से ना भी पढ़ा सकें तो इसके लिए किसी टीचर को रख सकते हैं. छोटे स्तर से शुरू किये गए इस काम में आप ज्यादा पूंजी नहीं लगानी पड़ेगी. इसके साथ ही समय के साथ आप इस काम को बढ़ा भी सकते हैं. अगर आप इसमें बिना इंवेस्टमेंट के कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन पढ़ाना सबसे अच्छा रहेगा. आप यूट्यूब पर भी वीडियो बना सकते हैं या इसके अलावा कई सारे वेबसाइट है उस वेबसाइट पर जाकर पढ़ा सकते हैं.

7. डाटा एंट्री

US Military Reportedly Bought Monitoring Tool That Can Access All Browsing DataUnsplash

बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो ऐसे लोगों की तलाश में रहती हैं जिनसे वे Data Entry का काम करा सकें. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. ये सब ऑनलाइन काम है. ऑफलाइन की बात करें तो आप किसी कंपनी का डाटा एंट्री कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन में भी कई सारी वेबसाइट है जिस वेबसाइट के जरिए आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

अगर आपके पास अंग्रेजी की नॉलेज हो तो आपको इंडिया के साथ साथ इंडिया के बाहर से भी ऑर्डर मिल सकते हैं. ऐसे आप जिस भी कंट्री की कंपनी के लिए काम करेंगे आप वहां की करेंसी में पैसे कमा सकते हैं.

हालांकि ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि इन सभी तरीकों से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है या नहीं. लेकिन यदि आप इनमें से किसी भी फील्ड में समय देते हैं और अनुभव अर्जित करते हैं तो इस बात की संभावना है कि आप समय के साथ अच्छा कर पाएंगे.