अगर नस पे नस चढ़ने की समस्या से परेशान है आप भी ? तो न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत यहां बता रही हैं इसके कारण और इससे बचने के उपाय। इससे हाथ-पैर कहीं पे भी नहीं चढ़ेंगें नस।

हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी इस समस्या से पीड़ित हुआ ही होता है क्यों की यह एक आम समस्या है। नस पे नस चढ़ना नर्व में दिक्कत की वजह से नहीं बल्कि मसल्स क्रैम्प के चलते होता है और यह धीरे-धीरे ठीक होता है। ज्यादातर लोगों को रात को यह समस्या ज्यादा होती है। जब नस चढ़ जाता है तब अचानक से मांसपेशी में खिंचाव हो जाता है, जिससे बहुत तेज दर्द होने लगता है और यह दर्द कुछ देर तक बनी रहती है और यह कुछ सेकंड या मिनटों तक रहती है। यह समस्या ज्यादातर पैरों में होता है हालाकिं यह हाथों या पीठ में भी हो सकती है । जिस वक्त पैर या हाथ की नस चढ़ने लगे तो उस समय उसे धीरे-धीरे टाइट यानि सीधा करने की कोशिश करें और कुछ देर तक वैसे ही रखें । इससे मांसपेशियों में जो जकड़न आयी होती है उसमें आराम महसूस होने लगता है। आपको न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत बता रही है यहाँ नस पे नस चढ़ने के आखिर क्या हैं वजह और इससे कैसे बचना चाहिए।

(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @docpriyankasehrawat )

 

चलिए जानते हैं न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत द्वारा इसके कारण क्या हैं 

डॉक्टर प्रियंका सहरावत कहती हैं यह साधारणतः तब होती है जब बॉडी की मांसपेशियां ज्यादा काम करने से थक जाती हैं फिर हमारे शरीर में तरल पदार्थ की कमी हो जाये या फिर जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी हो जाती है।

 पानी की कमी

अगर बॉडी में पानी की कमी हो जाये तो इससे भी नस पर नस चढ़ने की समस्या हो सकती हैं। इसीलिए दिन में कम से कम २-३ लीटर पानी पिने की सलाह दी जाती है ताकि ऐसी समस्या न हो।

विटामिन और मिनरल की कमी

इसका मुख्य कारन विटामिन और मिनरल की कमी हो सकती है। डॉक्टर सहरावत ने बताया कि अगर हमें विटामिन बी12, विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन, पोटैसियम और मैग्नीशियम की कमी हो जाये तो ऐसी समस्या हो सकती है।

 

मसल्स क्रैम्प से कैसे बचें

 

क्या हैं इससे बचने के उपाय 

 

हाइड्रेटेड रहें

रोज पर्याप्त मात्रा में 3-4 लीटर पानी पियें।

विटामिन और खनिज से भरपूर डाइट लें

ध्यान रखें की विटामिन बी12, विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करें। फिर भी समस्या बनी हुयी है लगातार तो डॉक्टर से सलाह लें और जांच करवाएं। और विटामिन्स की कोई कमी निकले तो इन विटामिन्स से युक्त आहार लें। इन विटामिन और मिनरल की कमी को आप केले, पम्पकिन सीड,पालक, बादाम, एवोकाडो,मशरूम और नारियल जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करके पूरा कर सकते हैं । ये मसल्स क्रैम्प को कम करने में मदद करते हैं। यदि डॉक्टर कहे तो इस कमी को सप्लीमेंट से भी पूरा कर सकते हैं।

 

डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। यह एक सामान्य जानकारी के लिए है। ऐसी किसी भी समस्या होने पर सबसे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें

चेहरे और बॉडी के दूसरे हिस्सों पर भी आ रहे हैं बाल ! जाने डाइटिशियन मनप्रीत द्वारा कैसे रोकें इस अनचाहे हेयर ग्रोथ को ..

बॉडी के हिडेन इंफ्लमैशन हैं जो बॉडी को नुकसान कर सकते हैं ! जिसे लोग अक्सर नज़र अंदाज करते हैं। जाने डाइटिशियन डॉक्टर मनप्रीत कालरा के द्वारा इसे मैनेज करने के उपाय

आप लगातार रहतें हैं स्ट्रेस में, तो हो जाएँ सावधान ! स्ट्रेस हार्मोन ‘कोर्टिसोल’ के हाई होने से हो सकता है डायबिटीज, इससे से बचने के लिए इस तरह मैनेज करें स्ट्रेस

क्या आप तनाव और एंग्जायटी से परेशान हैं ? तो करें ये कुछ ख़ास चीजें.. तुरंत दूर कर देगा तनाव और एंग्जायटी में मिलेगा राहत

कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं हो रहे जंक फ़ूड के शौक़ीन……तो हो जाएँ सावधान ! इससे आपके बच्चे का लिवर हो सकता ख़राब…..

अगर आपमें ये लक्षण दिख रहे तो हो सकते हैं किडनी स्टोन ! समय रहते जानें इसका बचाव और करें ये उपाय … वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

क्या आप भी हाइपोथायरायडिज्म से परेशान हैं ? तो डाइट में शामिल करें डॉक्टर मनप्रीत कालरा के बताये थायरॉयड फंक्शन को बूस्ट करनेवाला समर फ्रेंडली थायरॉयड सलाद को ….

इन ६ एंटी इंफ्लामेटरी फूड्स से दूर रहेंगी 95% बीमारियां ! फिट इंडिया मूवमेंट के लाइफस्टाइल एम्बेसडर ल्यूक कौटिन्हो बता रहे हैं एंटी इंफ्लामेटरी फ़ूड के बारे में जो बहुत ही आसानी मिल जाती हैं, जिनके फायदे बहुत हैं

 

 

BY: MADHU KUMARI Delhi School of Journalism (University of Delhi)
BY: MADHU KUMARI Delhi School of Journalism (University of Delhi)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *