अपना स्कूल-कॉलेज भला किसे भूलता है. इनसे जुड़ी अच्छी बुरी यादें हमेशा सबको खुश और मायूस कर जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग मुड़ कर अपने उस कॉलेज या स्कूल में ना तो जा पाते हैं और ना उसके लिए कुछ कर पाते हैं.
BHU के पूर्व छात्र ने संस्थान को दिया करोड़ों का दान
लेकिन IIT-BHU के एक पूर्व छात्र ने ना केवल अपने आईआईटी कॉलेज को याद रखा बल्कि संस्थान की मदद के लिए करोड़ों की आर्थिक सहायता भी की है. हम यहां बात कर रहे हैं, IIT BHU के पूर्व छात्र और नेटवर्किंग उद्योग के जाने-माने विशेषज्ञ डा. राज यावतकर की. डॉ. राज ने अपने इस पूर्व संस्थान को 1.6 मिलियन डालर यानी लगभग 13.32 करोड़ रुपये का दान दिया है. डॉ. राज के इस बड़े दान से संस्थान में छात्र शैक्षणिक केंद्र स्थापित किया जाएगा.
कौन हैं डा. राज यावतकर?
अमेरिका के माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया स्थित जूनिपर नेटवर्क के चीफ टेक्नोलाजी अफसर (सीटीओ) डा. यावतकर ने 1980 में IIT-BHU से इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. संस्थान के अधिष्ठाता (संसाधन एवं पुरा छात्र) प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि डा. यावतकर ने IIT-BHU से बीटेक करने के बाद आइआइटी बांबे से कंप्यूटर विज्ञान में एमटेक और पर्ड्यू विश्वविद्यालय, अमेरिका से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. उनके पास 50 से अधिक पेटेंट हैं. इसके साथ ही वह अकादमिक पत्रिकाओं, सम्मेलनों में 40 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं.
इस सहयोग को लेकर उत्साहित हैं
डा. यावतकर ने अपने इस बड़े दान के बाद कहा कि कहा कि IIT-BHU ने उन्हें न केवल उत्कृष्ट इंजीनियर बनाया, बल्कि यहां आकर उन्होंने जो भी सीखा, उससे उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया. वह छात्र शैक्षणिक केंद्र के निर्माण में सहयोग को लेकर उत्साहित हैं. ये छात्रों को नवीन अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इससे उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.