आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने जिला वासियों से आग्रह किया था कि वह अपने हथियार पुलिस के पास जमा करवाएं। लेकिन अभी तक करीबन अस्सी प्रतिशत हथियार धारकों ने ही अपने वैपन्स जमा करवाए है। यह जानकारी एएसपी सोलन ने मीडिया को दी। उन्होंने सोलन वासियों से एक बार फिर से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से आयोजित हो सके और वैपन्स का उपयोग डराने धमकाने के लिए न हो इस लिए वैपन्स जमा करवाना बेहद आवश्यक है।
अधिक जानकारी देते हुए एएसपी सोलन राज कुमार चंदेल ने बताया कि अचार संहिता के दौरान नज़दीकी पुलिस स्टेशन में हथियार जमा करवाना बेहद ज़रूरी है। लेकिन अभी 5592 में से केवल 4350 हथियार धारकों ने ही अपने वैपन्स जमा करवाए है। करीबन 1200 वैपन्स अभी लोगों के घरों में पडे है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस द्वारा संबंधित पंचायतों में भी वाहन भेजे जा रहे है ताकी हथियार धारकों को थाने के चक्कर न काटने पड़ें और वह पंचायतों में ही अपने हथियार जमा करवा सके। उन्होंने साथ में चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते सभी ने हथियार जमा नहीं करवाए तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और उनके लाइसेंस भी रद्द करने के लिए सिफारिश की जाएगी।