हिमाचल में पर्यटन विभाग के 18 होटल घाटे पर चल रहे थे इस लिये न्यायालय ने इन्हें बंद करने के आदेश दिए है। इन आदेशों के आने के बाद जहाँ जहाँ यह होटल बंद होंगे उन पर्यटन क्षेत्रों में चिंता की स्थिति बनी हुई है। जिला सोलन में भी दो होटल बंद करने के आदेश हुए है। चायल पैलेस होटल जहाँ लोग दूर दूर से इसे देखने के लिए आते है जहाँ अंदर जाने के लिए भी टिकट लेना पडता है। यह होटल भी इस लिस्ट में है जिस कारण लोगों में खासी मायूसी है। इसको लेकर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश कश्यप ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि चायल पैलेस सोलन की शान है अगर यह बंद होता है तो सोलन के पर्यटन को बेहद नुकसान पहुंचेगा। इस लिए वह सरकार को चेतावनी देते है कि इस बंद होने से रोका जाए। अन्यथा उत्पन्न होने जा रहे विरोध की , सरकार जिम्मेदार होगी।
रोष प्रकट करते हुए भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश कश्यप ने कहा कि सरकार ने खुद कहा कि उनके होटल घाटे पर जा रहे है जिसकी वजह से न्यायालय ने उन्हें बंद करने के आदेश दिए है। सरकार को अपना पक्ष अच्छे से रखना चाहिए था। लेकिन वह नहीं रख पाई। जो बेहद शर्म का विषय है। वह चाहते है कि सरकार इस पर फिर से अपना पक्ष रखे और इन होटलों को बंद होने से बचाए। अगर सरकार इस कार्य में विफल होगी तो भाजपा जन आंदोलन करेगी। लेकिन यह होटल जो चायल को अलग पहचान दिलाता है उसे बंद नहीं होने देगी