सोलन में बारिश न होने की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। बारिश न होने की वजह से खेत खलियान सूखने लग गए है। ऐसे में रबी की फसल के लिए तैयारी नहीं हो पा रही है। अगर जल्द ही बारिश नहीं होती है तो उचाई वाले इलाकों में मटर की बिजाई समय से नहीं होगी और किसानों को बेहद हानि उठानी पड़ सकती है। यह बात सोलन के किसान सुरेंद्र ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों को इसका काफी नुक्सान हो रहा है क्योंकि वहां बुआई आरम्भ हो रही है। वही लहसुन की फसल को भी बारिश ने होने की वजह से नुकसान हो रहा है।
किसान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बारिश ने होने की वजह से वह समय पर बुआई की तैयारियां नहीं कर पा रहे है। अगर जल्द बारिश न हुई तो मटर और बीन की फसल पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सोलन में आस पास नदी नाले नहीं है यहाँ का किसान सिचाई के लिए बारिश पर ही निर्भर है। इस लिए बारिश सोलन के किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आज कल बारिश हो जाती है तो दिसंबर में बर्फ के आसार प्रबल हो जाते है जो किसानों के लिए वरदान होगी। अगर समय से बारिश नहीं होती है तो मटर की फसल की बिजाई देरी से होगी और अगर लेट बर्फ पड़ेगी तो उस से मटर की फलस बर्बाद हो सकती है।