सोलन के शिवा अस्पताल में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुनाई जांच ,वाणी दोष , के साथ साथ चर्म और आँखों के रोगियों को निशुल्क जांचा गया और उन्हें दवाएं भी दी गई। इस शिविर में सोलन ,सिरमौर और शिमला से आए करीबन दो सौ रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। हैरानी वाली बात यह है कि इस शिविर में ठीक से सुनाई न देने की बिमारी के लक्षण बच्चों में अधिक देखने को मिले। वहीँ कई तरह की गंभीर बीमारियों का खुलासा भी रोगियों को इस शिविर के दौरान हुआ। जिनका अब समय पर इलाज हो सकेगा और उनका जीवन बच पाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि उनके अस्प्ताल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें सभी उम्र के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई उन्होंने बताया कि आज जांच में दो रोगी ऐसे आए थे जो पान तम्बाकू का सेवन करते थे उनके मुहँ में अल्सर पाए गए। लेकिन जब जांच की तो उनमें से एक रोगी के कैंसर के लक्षण मिले है और उस रोगी को इस बात की जानकारी नहीं थी। लेकिन अगर वह जांच के लिए नहीं आते तो समय पर कैंसर का पता नहीं चलता और उनका जीवन दाव पर लग सकता था। वहीँ उन्होंने बताया कि वृद्धों के साथ साथ बच्चों में भी कम सुनने की शिकायत पाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के कान में पस है तो वह समय पर अपना इलाज करवाए क्यों की अब इसका इलाज सम्भव है। अगर समय पर इलाज नहीं करवाया गया था यह जानलेवा भी हो सकता है।